Top News

सफल प्रतिभागियों को मिलेगा सीनियर नेशनल ऑर्बिटर का टाइटल

सीनियर नेशनल ऑर्बिटर सेमिनार का समापन

सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार एवं एग्जामिनेशन

✅ नई तहरीक : दुर्ग 

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा 4 एवं 5 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार एवं एग्जामिनेशन का समापन मुख्य अतिथि गुरुचरण सिंग होरा, महासचिव, छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन तथा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष, दक्षिण एशियाई शतरंज काउंसिल के अध्यक्ष,  इंटरनेशनल आर्बिटर व फिडे लेक्चरर धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ।
    
सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार एवं एग्जामिनेशन


    विशेष अतिथि के तौर पर प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपरिया, वूमेन फीडे मास्टर एवं फीडे इंस्ट्रक्चर किरण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकास शर्मा एवं जिला शतरंज संघ रायपुर के सचिव नवीन शुक्ला उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुरचरण सिंह होरा ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अवसर को उत्सव में बदलने की कला कोई विनोद राठी से सीखे। उन्होंने विश्व स्तरीय ऑर्बिटर सेमिनार के आयोजन के लिए प्रदेश शतरंज संघ की सराहना की। 



    शतरंज में विश्व के बेहतरीन निर्णायकों में शुमार धर्मेंद कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भारत का सर्वश्रेष्ठ आयोजन बताते हुए सेमिनार को विश्व स्तरीय कहा तथा छत्तीसगढ़ में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदेश शतरंज संघ की सराहना करते हुए बधाई दी। आयोजन में छत्तीसगढ़ आर्बिटर कमीशन के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगडे, अंतरास्ट्रीय आर्बिटर अनीस अंसारी, फीडे आर्बिटर हर्ष शर्मा, सीनियर नेशनल आर्बिटर शुभम बसोंड़ का विशेष योगदान रहा। 
    सेमिनार का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर योग्य निर्णायक तैयार करना है जो अपने राज्य में आयोजित प्रतियोगिताओ का सुचारू व उत्कृष्ट ढंग से संपादित कर सके।
    सेमिनार में 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के 52 प्रतिभागीयों ने भाग लिया इपमें 12 महिला प्रतिभागी शामिल थीं।
    सेमिनार में फिडे लॉ ऑफ चेस, काम्पीटिशन रूल, रेटिंग रेगुलेशन व कैलकुलेशन, टाइब्रेक रेगुलेशन, आर्बिटर टाइटल रेगुलेशन, टूर्नामेंट सिस्टम, स्विस पेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात 5 जनवरी को 2 बजे से सीनियर नेशनल आर्बिटर का एग्जाम दिया गया। सेमीनार व एग्जम उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को सीनियर नेशनल ऑर्बिटर का टाइटल प्रदान किया जाएगा। अतिथियों ने सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 
    अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव शशांक शेंडे, बस्तर, ईश्वर सिंह राजपूत, दुर्ग, सुबोध कुमार सिंह, मुंगेली, सीनियर नेशनल ऑर्बिटर, हर्ष शर्मा, शुभम बसोंने, रायपुर व अनिल शर्मा एवं चित्रांश अग्रवाल, दुर्ग ने किया। कार्यक्रम का प्रारूप आयोजन और कोऑर्डिनेशन प्रदेश शतरंज संघ सचिव विकास शर्मा ने किया। संचालन रश्मि वाधवा ने एवं आभार प्रदर्शन रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने किया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने