रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
क्या मैं तुम्हें ये ना बता दूँ के जहन्नुम किस पर हराम है ? फिर फरमाया, जहन्नुम उस शख्स पर हराम है, जो लोगों के साथ नरमी और सहूलियत के मामले इख्तियार करें।
- तिर्मिज़ी
नई तहरीक : रायपुर
मजहबे इस्लाम के चौथे खलीफा हजरत अली रदि अल्लाहो ताअला अन्हों की यौमे विलादत के मौके पर मआशरे की मजहबी तंजीम रायपुर महानगर हुसैनी सेना की जानिब से जिला अस्पताल व कुष्ठ बस्ती में मरीजों और हजरत शेर अली आगा (बंजारी चौक वाले बाबा), औलिया चौक पर दरगाह के आसपास अकीदतमंदों के बीच फल तकसीम किया गया।ये भी पढ़ें :
- टूरिज्म के बहाने सऊदी को मिला तेल का नया कुआ
- गुजिश्ता साल 14.1 मिलियन जायरीन ने की मदीना मुनव्वरा की जियारत
- श्री रंगा पट्टन मस्जिद के आहाते से मदरसा हटाने अदालत मुदाख़िलत करे