Top News

संदल, चादर, झांकी, सोशल वर्कर व सहाफियों का एजाज 3 को, अराकीन बज्म-ए-ख्वाजा 4 को रवाना होंगे अजमेर

रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

क्या मैं तुम्हें ये ना बता दूँ के जहन्नुम किस पर हराम है ? फिर फरमाया, जहन्नुम उस शख्स पर हराम है, जो लोगों के साथ नरमी और सहूलियत के मामले इख्तियार करें।
- तिर्मिज़ी
-----------------------

✅ नई तहरीक : दुर्ग 

हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्ला अलैह, पुराना बस स्टैंड, के सालाना उर्सपाक के दौरान तयशुदा हिदायत के मुताबिक निकाली गई संदल व चादर की झांकी को एजाज से नवाजा जाएगा। 3 जनवरी को मुनाकिद एजाजिया प्रोग्राम के दौरान संदल व चादर की झांकियों के अलावा सालाना उर्स पाक के दौरान कमेटी को तआवुन करने वाले मददगारों और शहर के सहाफियों को भी एजाज से नवाजा जाएगा। 



    सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव) कमेटी के ज्यूरी बोर्ड के फैसले के मुताबिक सालाना उर्स पाक कमेटी के सदर प्रकाश देशलहरा व ज्यूरी बोर्ड के इंचार्ज हाजी इसराइल बेग शाद व दीगर अहलकारों की जानिब से लिए गए फैसले के मुताबिक एजाजिया प्रोग्राम 3 जनवरी की शाम 7:30 बजे दरगाह कैंपस में होगा। रऊफ कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी, सालाना उर्स पाक कमेटी ने बताया कि प्रोग्राम से कब्ल बतौर शुक्राना चादर पेश कर छत्तीसगढ़ में अमन-ओ-अमां की दुआएं की जाएगी। इस मौके पर सालाना उर्स पाक कमेटी के अहलकार व उर्स पाक प्रोग्राम में भाग लेने वाले झांकी, संदल, चादर कमेटियों  को मदऊ करते हुए उनसे वक्त पर पहुंचने की अपील की गई है। ये जानकारी यूनुस पटेल, सेक्रेटरी, सालाना उर्स पाक कमेटी ने दी।



अराकीन बज्म-ए-ख्वाजा 4 को रवाना होंगे अजमेर

बज्म-ए-ख्वाजा के अराकिन, सरकार गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में हाजिरी देने 4 जनवरी को रात साढ़े आठ बजे बजरिये ट्रेन शहरे अजमेर के लिए रवाना होंगे। रवानगी से कब्ल बाद नमाज जुमा सभी अराकीन तकियापारा, गांधी चौक और काबुली सरकार की दरगाह पर चादरपोशी कर अमन-ओ-आमान, भाईचारगी और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। 6 जनवरी को अजमेर शरीफ के डिग्गी बाजार में वाके चिश्तिया शादी हाल में रात 10 बजे महफिल मुनाकिद होगी। गद्दी नशीं, छत्तीसगढ़ हाउस, हाजी सोहेल नियाजी, खादिम-ए-अस्ताना सरकार गरीब नवाज इस मौके पर खुसूसी तौर पर मौजूद रहेंगे। 7 जनवरी को बारगाहे गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह में चादर पेश की जाएगी। ये जानकारी रऊफ कुरैशी, को-आर्डिनेटर बज्म-ए-ख्वाजा ने दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने