Top News

उर्स में की गईं अमन की दुआएं, लंगर में जुटे हजारों अकीदतमंद

जमादी उल ऊला 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

जब तुम अपने घर वालों के पास जाओ तो उन्हें सलाम करो, इससे तुम पर और तुम्हारे घर वालों पर बरकतें नाजिल होंगी। 
- तिरमिजी शरीफ

विधायक कोर्सेवाड़ा ने डोम शेड ताअमीर कराने का किया ऐलान
शाहिद-आरिफ की कव्वाली ने बांधा समां


✅ नई तहरीक : भिलाई

जामुल से मुल्हिक गांव खेदामारा (नवातरिया) की पाक ज़मीं पर आराम फरमां वली हजरत गुलाब शाह रहमतुल्लाह अलैह का 59 वाँ सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया। मोहम्मदिया यंग कमेटी, नवातरिया (खेदामारा) की जानिब से मुनाकिद उर्स पाक की तकरीब में हजारों की तादाद में जायरीनों ने हाजिर होकर अकीदत के फूल पेश किए।
    


    सुबह फजर की नमाज के बाद कुल की फातिहा के बाद कुरआन ख्वानी हुई। शाम को नमाजे असर के बाद खादिम सैय्यद ईमान अली की सरपरस्ती में शाही संदल व चादर का जुलूस निकाला गया जो शहर का गश्त करता हुआ वापस मजार शरीफ पहुंचा जहां चादर पोशी की गई। 
    मेहमाने खुसूसी अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने तकीरीब में मौजूद सभी मजहब के लोगों को मुबारकबाद दी। इस मौके पर उन्होंने उर्स कमेटी की मांग पर मंच के सामने डोम शेड ताअमीर कराने के लिए माली इमदाद का ऐलान किया। सदारत कर रहे वक्फ बोर्ड के अराकीन फिरोज खान ने कहा कि वलियों के आस्ताने पर मेल-मिलाप और एकजुटता का मंजर इंसानियत को मजबूत करता है।
    तकरीब को खुसूसी तौर पर मौजूद मेहमान ग्राम सरपंच मोहिनी पटेल और जनपद सदस्य के नुमाइंदे अनिल बंजारे सहित पंचों ने भी खिताब किया। उर्स पाक के मुंतजमीन शेख अनवर ने मेहमानों का गुलपोशी से इस्तकबाल किया। इस दौरान मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गईं। वहीं आसपास रहने और दूरदराज से आए अकीदतमंदों ने मजार शरीफ में अकीदत के फूल पेश किए। इस उर्स मुबारक में सभी जायरीनों के लिए लंगर का भी एहतमाम किया गया था। रात में शाहिद-आरिफ का कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया। इस मौके पर खास तौर पर शेख चाँद, नवाब मियाँ, हमीद अली, सूफी साहब, सोनू बर्मन, शहीद अहमद, खादिम ईमान अली, निजाम अली, खलील अली और सुल्तान मियाँ ने भी शिरकत फरमाई। उर्स पाक की तकरीब को कामयाब बनाने में मस्जिद कमेटी के सलमान अली, सैयद नौशाद, शेख रसीद और अशफाक अली, शेख ईदू, ईद मोहम्मद, कादिर, शान मोहम्मद (अहिवारा), हमीद खान (सोनू), राजा इस्माईल (कोड़िया), जुम्मन खान, डॉ. अहमद कोया, नजीर अंसारी, (कैलाश नगर), युसूफ (नेहरू नगर), सैयद फारुख अली (खेरधा), मोहिनी पटेल (सरपंच), योगिता बंजारे (जनपद) और मनोज कोतवाल सहित ग्रामवासी खेदामारा ने अहम किरदार अदा किया। तकरीब की कार्रवाई कवि इस्माइल आजाद, जामुल ने चलाई वहीं खुमान सिन्हा ने शुक्रगुजारी का इजहार किया
। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने