ग्राम खेदामारा (नवातरिया) में वाके हजरत गुलाब शाह रहमतुल्लाह अलैह का 59वां सालाना उर्सपाक 21 नवंबर को मनाया जा रहा है। मेहमाने खुसूसी विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा होंगे। सदारत फिरोज खान, डायरेक्टर छत्तीसगढ़ शासन वक्फ बोर्ड करेंगे। तकरीब में शेख ईदू, अहिवारा, डा. अहमद, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई, जनपद सदस्य योगिता बंजारे, अनिल बंजारे, सरपंच मोहिनी पटेल के अलावा सुनिता चेन्नेवार, नायब सदर, नपाप जामुल खुसूसू तौर पर मौजूद रहेंगे।
ग्राम खेदामारा, नवातरिया, गुलाब नगर की मुस्लिम कमेटी ने बताया कि उर्सपाक की शुरुआत बाद नमाजे फजर मजार शरीफ के गुस्ल से होगी।
बाद नमाज असर उर्स कमेटी की जानिब से संदल निकाला जाएगा जो शहर का गश्त करता हुआ वापस मजार शरीफ पहुंचेगा जहां चादरपोशी की जाएगी। बाद नमाज मगरिब आलिमा की जानिब से नाते पाक का नजराना पेश किया जाएगा। इसके अलावा शाम सात बजे शाहिद आरिफ, भिलाई का कव्वाली का प्रोग्राम होगा। इस मौके पर जायरीन के लिए आम लंगर का एहतेमाम किया गया है। उर्सपाक की कार्रवाई कवि इस्माईल आजाद, जामुल चलाएंगे। उर्स पाक कमेटी, खेदामारा ने जायरीन से कसीर तादाद में उर्स पाक में शिकरत कर हजरत के फुयूज-ओ-बरकात से फैजयाब होने की गुजारिश की है। ये जानकारी मुंतजिम शेख अनवर ने दी।