Top News

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप में विराट, स्वरा, प्रभमन और राशि बने राज्य चैंपियन

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप में विराट, स्वरा, प्रभमन और राशि बने राज्य चैंपियन

भव्यम, अनिरुधी, विवान और तारिणी रहे उपविजेता
ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
 

✅ नई तहरीक : भिलाई

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, जिला शतरंज संघ, दुर्ग, अग्रसेन जन कल्याण समिति तथा अग्रसेन महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 4 अगस्त तक आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी   शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-9  एवं अंडर-13 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 
छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप में विराट, स्वरा, प्रभमन और राशि बने राज्य चैंपियन

    श्री अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथी संदीप निरंकारी थे। अध्यक्षता अग्रसेन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल ने की। समाजसेवी मनीष पारख, अनिल अग्रवाल, राकेश तिवारी, सुरेश केजरीवाल, प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी व उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किरण अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।
    प्रतियोगिता के अंडर-9 व अंडर-13 के ब्वायज एवं गर्ल्स वर्ग में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायकों के अनुसार अंडर-9 के ब्वायज वर्ग में प्रथम विराट अय्यर (6.5) भिलाई, द्वितीय भव्यम झावर (6) रायपुर रहे। इसी तरह गर्ल्स वर्ग में प्रथम स्वरा बोरखड़े (6) रायगढ़, द्वितीय अनिरुधि अनंत (5) रायगढ़ तथा अंडर-13 ब्वायज वर्ग में प्रथम प्रभमन सिंग मल्होत्रा (6.5) कोरबा, द्वितीय विवान रॉय (6) रायपुर तथा गर्ल्स वर्ग में प्रथम राशि (5.5) राजनांदगांव, द्वितीय तारिणी जीविका (5 अंक) दुर्ग ने प्राप्त कर विजेता, उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का  प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी मोमेंटो तथा अन्य प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : 

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप में विराट, स्वरा, प्रभमन और राशि बने राज्य चैंपियन

    प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर इंटरनेशनल आर्बिटर राकी देवांगन व डिप्टी चीफ आर्बिटर इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी थे। इस अवसर पर प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, सह सचिव विकास शर्मा, रमेश अग्रवाल, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगडे, कैंडिडेट मास्टर विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता की सफलता के लिए चित्रांश अग्रवाल, दिव्यांशु उपाध्याय, अनिल शर्मा, भावना जायसवाल, संदीप पटले, ललित वर्मा व अजय साहू सहित अन्य लोगो ने सराहनीय योगदान दिया। संचालन जिला शतरंज संघ, दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने