मोहर्रम-उल-हराम - 1446 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
तुम में से सबसे ज्यादा मुझे वो शख्स अजीज है, जिसकी आदत व अखलाख अच्छे हों।
- बुखारी शरीफ
एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसीएशन के ज़ेर-ए-एहतिमाम भोपाल में मुनाक़िदा मुज़ाकरा में दानिशवरों का इज़हार-ए-ख़याल
✅ नई तहरीक : भोपाल
सर सय्यद अहमद ख़ान ने 1857 के बाद, जब भारत के बाशिंदों की सर-बुलंदी का ख़ाका तैयार किया तो उसमें सबसे पहले उन्होंने रिवायती तरीका तालीम को तर्क कर साईंसी उलूम हासिल करने की तलक़ीन की। ये बात उन्होंने एक ऐसे वक़्त में कही थी, जब लोग अंग्रेज़ों की नफ़रत में उसकी अच्छी चीज़ों पर बात करने से मुतनफ़्फ़िर हो जाते थे। हालांकि सर सय्यद अहमद ख़ान के तालीमी विरसा व उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आज भी कोशिशें जारी है।इस सिलसिला में एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन, भोपाल चैप्टर के ज़ेर-ए-एहतिमाम कोह फ़िज़ा रिसोर्ट में एक बावक़ार तक़रीब का इनइक़ाद किया गया जिसमें एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के सदर एसएम शुऐब ने बतौर मेहमान-ए-ख़ोसूसी शिरकत की। इस मौक़ा पर अपने ख़्यालात का इज़हार करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में ना सिर्फ सर सय्यद के तालीमी अफ़्क़ार (विचारों) की माअनवियत में न सिर्फ इज़ाफ़ा हुआ है बल्कि उनके तालीमी अफ़्क़ार में ही भारत की हमा-जिहत (सर्वांगीण) तरक़्क़ी का राज़ मुज़म्मिर है। इस मौके़ पर जनाब शुऐब ने एएमयू ओल्ड ब्वॉयज़ एसोसिएशन, लखनऊ के ज़रीये किए जा रहे फ़लाही कामों पर भी तफ़सील से रोशनी डाली।
➧ नई नसल को मुजाहेदीन-ए-आजादी की हयात से रोशनाश कराने का किया अज्म
एसोसिएशन भोपाल के सदर मुहम्मद आज़म ख़ान ने मेहमान-ए-खुसूसी जनाब शुऐब साहब का फूलों का गुलदस्ता पेश कर इस्तिक़बाल किया और एसोसिएशन के ज़रीये किए जा रहे फ़लाही कामों की तफ़सील पेश की। एसोसिएशन के अहम रुकन-ओ-छत्तीसगढ़ के साबिक़ डीजीपी एमडब्लयू अंसारी ने एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के कामों की सताइश करते हुए भोपाल में भी लखनऊ की तर्ज़ पर ऐवान सर सय्यद के क़ायम किए जाने की तजवीज़ पेश की।प्रोग्राम में एसोसिएशन के ज़रीये सर सय्यद की तालीमी तहरीक के साथ उनके रफ़क़ा (दोस्तों) पर भी प्रोग्राम के इनइक़ाद का फ़ैसला किया गया। प्रोग्राम सर सय्यद के ग़ैर मुस्लिम रफ़क़ा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी की तामीर-ओ-तरक़्क़ी में उनके गिरांक़द्र तआवुन पर भी किताब लिखने की तजवीज़ पर ग़ौर किया गया। इसके लिए मुमताज़ मुहक़्क़िक़-ओ-सहाफ़ी डाक्टर महताब आलम के नाम का ऐलान किया गया।
प्रोग्राम में डाक्टर तसनीम हबीब, डाक्टर मुहम्मद सिराज ख़ान, नईम सिद्दीक़ी, डाक्टर नईम ख़ान व जफर सईद ने भी सर सय्यद की तालीमी तहरीक के हवाले से अपने ख़्यालात का इज़हार किया।
प्रोग्राम के इख़तताम पर एसोसएशन भोपाल के सेक्रेटरी डाक्टर मुहम्मद काशिफ़ अनवर ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
For the latest updates of Islam
Please क्लिक to join our whatsapp group
0 टिप्पणियाँ