Top News

भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण


✅ नई तहरीक : दुर्ग 

6 जुलाई को भारत विकास परिषद की दुर्ग इकाई द्वारा सूर्यपथ इंटरनेशनल स्कूल, गायत्री मंदिर के निकट पौधरोपण किया गया। इस मौके पर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, प्राचार्य  सुब्रत मजुमदार, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, सदस्य संजय जैन, हेमंत जैन, पूर्व अध्यक्ष डाक्टर सुधीर हीशिकर, पूर्व सचिव सुबोध पांडे, वर्तमान अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सचिव तुलसी सोनी सदस्य रविंद्र जैन, अजय साहू  आदि उपस्थित थे। इसी तरह भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर दस जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय, ग्राम कोटगाँव (तहसील गुणडरदेही, जिला बालोद) में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर दुर्ग इकाई के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, सचिव तुलसी सोनी, पूर्व सचिव सुबोध पांडे,  रविंद्र जैन,  अजय साहू, प्राचार्य आरके वर्मा, शिक्षक गण जिज्ञासा देशमुख, कंचन कश्यप,  वर्षा तुरकाने, दीप्ति पांडे, अंबिका दाउ सहित विद्यार्थि  उपस्थिति थे। 
    परिषद द्वारा पौधों की उचित देखभाल व उनके संरक्षण की जवाबदारी  विद्यार्थियों को दी गई। शिक्षकों ने परिषद को पौधों की समुचित देखभाल का आश्वासन दिया। अंत में सचिव तुलसी सोनी द्वारा स्कूल प्रबंधन व विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने