रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
विसाल (11 रमज़ान)
हज़रत ख्वाजा सय्यद मिस्बाहुल हसन अलैहिर्रहमा,फफूंद शरीफ
शब-ए-कद्र
'' हजरत आयशा रदि अल्लाहु अन्हु ने फरमाया -या रसूल अल्लाह ﷺ अगर मुझे शब-ए-कद्र मिल जाए तो क्या दुआ करु। तो आप ﷺ ने फरमाया -अल्लाहुम्मा इन्ना-क अफुवन तुहिब्बुल अफवा फा-अ-फो अन्नी। पढ़ा करो। ''(तर्जुमा- या अल्लाह तू माफ करने वाला है और माफ करने को पसंद करता है इसलिए मुझे माफ फरमा)
- सुनन इब्ने माजा
✅ नई तहरीक : अजमेर
केरल के मलप्पुरम में वाके दीनी और दुनियावी तालीम के मर्कज दारुल हुदा, इस्लामिक यूनिवर्सिटी में दाखिले का अमल जारी है। दाखिले के लिए अजमेर शरीफ में सेंटर बनाया गया है जहां बच्चों का इंटरव्यूह और तहरीरी टेस्ट होगा। टेस्ट में मुंतखिब बच्चों को दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी में दाखिला दिया जाएगा जहां वह मुफ्त आला ताअलीम हासिल कर सकेगा।दीना व दुनियावी ताअलीम का बेहतरीन मर्कज
दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी दीनी व दुनियावी ताअलीम का बेहतरीन मर्कज है। यहां बच्चों को इंग्लिश मीडियम से आला ताअलीम के साथ ही सुन्नी सही उल अकीदा, हनफी मसलक के मुताबिक आलिम, फ़ाज़िल का कोर्स कराया जाता है। दाखिले के लिए बच्चों का मुल्कगीर सतह (आल इंडिया लेवल) पर इंटरव्यूह और तहरीरी इम्तेहान लिया जाता है। गुजिश्ता सात सालों से राजस्थान व आसपास के बच्चे इंटरव्यूव्ह व तहरीरी इम्तेहान देकर यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हैं।अजमेर में पहली बार बनाया सेंटर
दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी में सेशन 2024-2025_के इस बार उदयपुर व अजमेर शरीफ में सेंटर बनाया गया है। सोशल वर्कर रियाज अहमद मंसूरी के मुताबिक 30 मार्च बरोज सनीचर को सुबह 9 बजे से चिश्तिया पब्लिक स्कूल, रज़ा कॉलोनी मल्लातलाई, उदयपुर और 31 मार्च बरोज इतवार को सुबह 9 बजे से मदर मेमोरियल स्कूल, लोंगिया पर्किंग के पास, अजमेर में इंटरव्यूह व तहरीरी इम्तेहान लिया जाएगा।काबिलियत
दारुल हुदा इस्लामिक यूनिवर्सिटी में दाखले के लिए बच्चे की उम्र कम अज कम 12 हो और 5वीं या 6ठी जमात का तालिबे इल्म रहा हो। इसके अलावा बच्चे को कुरआन नाजरा पढ़ना आता हो, कुरआन की कुछ सूरतें याद हो और इस्लाम की बुनियादी मालूमात होना जरूरी है। उर्दू, इंग्लिश, हिन्दी, पढ़ना-लिखना जानता हो, गणित की बुनियादी जानकारी हो।इंटरव्यूह व तहरीरी इम्तेहान में कामयाब बच्चों की पूरी पढ़ाई के अलावा उसके रहने और खाने का तमाम खर्च दारुल हुदा यूनिवर्सिटी उठाएगी। मजीद मालूमात www.dhiu.in लिंक के जरिये हासिल की जा सकती है। इसके अलावा मोहम्मद अनीस, फिरोज बशीर खान, उदयपुर से उनके मोबाईल नंबर 9829992199, 9636732618 और अजमेर शरीफ के मुताल्लिक सोशल वर्कर रियाज अहमद मंसूरी से मोबाईल नंबर 9587194490 व आरिफ हुसैन से उनके मोबाईल नंबर 9414686786 पर राबिता किया जा सकता है।
For the latest updates of islam
please join our