Top News

बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 ने दी रिटायर कर्मियों को विदाई

बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 ने दी रिटायर कर्मियों को विदाई

✅ नई तहरीक : भिलाई 

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी एवं प्रतिष्ठित सहकारी संस्था, इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर-6 में माह फरवरी-2024 या उसके पूर्व संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हुए सदस्यों को एक संक्षिप्त किंतु गरिमामय विदाई समारोह में उनकी जमा राशि का खातादेय चेक तथा शाल एवं श्रीफल भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
    सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जीवन के इस पड़ाव में मार्गदर्शक की भूमिका में आना एक जिम्मेदारी भरा कदम है। भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी को अपने सेवाकाल का सर्वोत्तम देने वाले इन कर्मियों के योगदान को हमेशा रेखांकित किया जाता रहेगा। 
    इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों में वायर रॉड मिल से रामेश्वर कुमार, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से इतवारी, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग से रमेश, सत्यनारायण चौधरी, संजय धर्माधिकारी, ब्लास्ट फर्नेस से सीएच लक्ष्मीनारायण, त्रिपुरारी शरण कुशवाहा, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से मंगतराम, जीवनलाल, एवी तिरवेंकटम, सिंटर प्लांट-3 से तुलसीराम, सीईडी से मुगल राम, एआर. शॉप से शिवकुमार पटेल, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से दिलीप कुमार धुरे, रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग से अशोक कुमार गायकवाड़, प्लेट मिल से भीम कुमार बघेल, स्टील स्ट्रक्चरल-फोर्ज शॉप से संदीप धनजी पड़वाल, प्लांट व्हीकल पूल से एम.वासुदेव, शिक्षा विभाग से चंचैया, मेडिकल से अरुण निकोंसे, जनरल एस्टेब्लिशमेंट से शुमा रमेश, सिंटर प्लांट-3 से मोतीचंद, स्वामीनाथ और कंस्ट्रक्शन से रमेश कुमार लुकास उपस्थित थे। सभी का सोसाइटी परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। 
    सेवानिवृत्त सदस्यों में त्रिपुरारी शरण कुशवाहा ने सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि कई बार सोसायटी से विपरीत परिस्थितियों में मदद मिलती रही है। इस अवसर पर संचालक मंडल के सदस्य धनंजय चतुर्वेदी व विनोद वासनिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम.मुरलीधर व आभार जेके गहिने, संचालक ने व्यक्त किया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने