Top News

जरूरतमंदों के लिए मुतअद्दिद शहरों व कस्बों में एंबूलेंस डोनेट

22 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 15 मार्च 2023

मंसूरी समाज के भामाशाह महबूब अली मंसूरी ने पेश की इंसानियत की मिसाल
तमाम मजाहिब के जरूरतमंद लोग होंगे मुस्तफीद
मंसूरी समाज के भामाशाह महबूब अली मंसूरी ने पेश की इंसानियत की मिसाल

मोहम्मद हाशम अली : अजमेर
आल इंडिया मंसूरी समाज के रियासती सदर व सोशल वर्कर रियाज अहमद मंसूरी ने अपनी टीम के साथ कुचान सीटी में महबूब गोरी मंसूरी के एजाज में मुनाकिद मंसूरी समाज के प्रोग्राम में भाग लिया। उनके अलावा मंसूरी समाज के भामाशाहों की हौसला अफजाई में मंसूरी समाज की तेली 53, गोत्र पांचू खेड़ा कुचाम पट्टी की खुदाई खिदमतगार कमेटी के लोगों ने भी बड़ी तादाद में प्रोग्राम में शिरकत की। इस दौरान मआशरे के भामाशाहों को खिदमते खल्क और मआशरे की भलाई की जानिब काम करने की तरगीब दी। साथ ही कमेटी के मेंबरान की हौसला अफजाई करते हुए उनकी जानिब से किए जा रहे कामों के लिए उन्हें मुबारकबाद दी।  उन्होंने कहा कि इस तरह मआशरे के दीगर लोगों की हौसला अफजाई होगी और वे भी बढ़चढ़कर मआशरे की भलाई के लिए काम करेंगे। 
    रियाज मंसूरी ने कहा कि अजमेर में काफी समय से गहलोत सरकार से एजुकेशन हब बनते जा रहे अजमेर शहर में हास्टल की तामीर के लिए अराजी (भूखण्ड) की मांग की जा रही है। इस सिम्त काफी तेजी से काम हो रहा है। मआशरे को सरकार से तवक्को है कि गहलोत सरकार जल्द ही मंसूरी समाज की मांग पर अमल करेगी। इस जुमरे में सरकार की जानिब से मुसबत (सकारात्मक) इशारा मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही शहर में आलीशान हास्टल की तामीर का काम शुरू हो सकेगा। ताकि दूर-दराज से ताअलीम के लिए शहर आने वाले तलबा को सहूलत होगी। इस मौके पर आल इंडिया मंसूरी मआशरे के अहलकार रियासती सरपरस्त हाजी मुन्ना जी मंसूरी (बुन्दू खां), पूर्व सरपंच सुरसुरा, सरपरस्त हाजी सलामुद्दीन मंसूरी (पप्पू भाई), रियासती नायब सदर महबूब अली मंसूरी, रियासती सेक्रेटरी हाजी जमालुद्दीन मंसूरी (जेठाना), अजमेर जिला सदर हाजी हिसामुद्दीम मंसूरी, नागौर जिला सदर आशु गोरी मंसूरी, मीडिया इंचार्ज रियाज मोहम्मद, मुजफ्फर अली मंसूरी, सहाबुद्दीन मंसूरी, यासीन मंसूरी खत्री, हाशिम अली पंवार मंसूरी समेत बड़ी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने