नई दिल्ली : गुजिश्ता 24 घंटों के दौरान मुल्कभर में कोरोना वाइरस के मजमूई तौर पर 3377 नए केसेज रिपोर्ट हुए हैं जो गुजिश्ता रोज के मुकाबले में 2.2 फीसद ज्यादा हैं। मुल्क में मरीजों की कुल तादाद अब बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 72 हजार 176 हो गई है। गुजिश्ता 24 घंटों में मुल्कभर में कोविड की वजह से कुल 60 लोगों की मौत भी हुई है। मुल्क में कोविड से अब तक कुल 5 लाख 23 हजार 753 लोगों की मौत हो चुकी है। मर्कजी वजारत-ए-सेहत के आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक उस वक़्त मुल्कभर में जेर-ए-इलाज मरीजों की कुल तादाद 17 हजार से तजावुज कर गई है। इस वक़्त मुल्कभर में 17,801 एक्टिव केसेज दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केसेज कुल इन्फेक्शन का 0.4 फीसद हो चुके हैं। उस वक़्त मुल्क में सेहतयाबी की शरह 98.74 फीसद रिकार्ड की गई है। गुजिश्ता 24 घंटों के दौरान मुल्कभर में कुल 2496 मरीज सेहतयाब हुए हैं। मुल्कभर में अब तक मजमूई तौर पर 4 करोड़ 25 लाख 30 हजार 622 अफराद सेहतयाब हो चुके हैं। मुल्क में यौमिया मुसबत शरह (पाजीटिविटी रेट) अब बढ़कर 0.71 फीसद हो गई है। हफतावारी मुसबत शरह भी बढ़कर 0.63 फीसद हो गई है।
दिल्ली मेट्रो में छेड़छाड़
नई दिल्ली : मेट्रो पुलिस ने दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले 39 साला संजीव कुमार को इल्जाम है कि संजीव मेट्रो ट्रेन में एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, यही नहीं, मेट्रो से उतरने के बाद भी वो स्टेशन पर मुतास्सिरा का पीछा कर रहा था। मेट्रो पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मनी के मुताबिक 21 अप्रैल को एक खातून ने पुलिस स्टेशन, यमना बैंक मेट्रो डिपो पहुंच कर अपना तहरीरी बयान दिया था। खातून के मुताबिक जब वो ककड़डूमा स्टेशन से ब्ल्यू लाईन मेट्रो में सवार हुई तो ट्रेन में काफी भीड़ थी। उसी दौरान उसके साथ खड़े एक शख़्स ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने एहतिजाज किया तो मुल्जिम ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद मुतास्सिरा ने मुसाफिरों से फौरी तौर पर ट्रेन रोकने को कहा, ट्रेन रुकने पर वह यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतर गई। मुल्जिम भी लड़की के साथ उतर गया और मुतास्सिरा से बात करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान किसी ने भी मुतास्सिरा की मदद नहीं की। काफी देर बाद एक और खातून मुसाफिर ने पुलिस को फोन किया और उन्हें वाकिया की इत्तिला दी। शिकायत कुनिंदा के बयान पर मेट्रो में दफा 354 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था। मुल्जिम को सीसीटीवी कैमरों की फूटेज के जरीये प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया। पूछगिछ पर मुल्जिम ने बताया कि ये गलती से हुआ, क्योंकि उस वक़्त मेट्रो में काफी भीड़ थी।