- जन्मदिन के उत्साह में कार्यकर्ताओं ने विधायक देवेंद्र का मुखौटा लगा रखा था
- सभी के कपडेÞे पर ‘हम में है देवेंद्र’ लिखा हुआ था
दुर्ग। एनएसयूआई द्वारा युवाओं के नेतृत्वकर्ता कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में जिला व प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय महासचिव जैसे अहम पद पर रहते व छात्रहित में कार्य करते हुए देश के सबसे कम उम्र के युवा महापौर निर्वाचित होकर अपनी दृढ़ ईच्छा शक्ति व जुझारूपन से भिलाई शहर में अपने पांच साल के कार्यकाल में स्वच्छता सहित शहीद पार्क, मदर्स मार्केट, खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान सहित अनेक विकास कार्य कर मिनी इंडिया भिलाई के स्वरूप को नई पहचान देने वाले जन नेता युवा विधायक देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर ने भारी उस्साह व उमंग के साथ उनके निवास पहुंच कर प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू व छात्र नेता शिवांग साहू के नेतृत्व में उन्हें बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने अपने कपड़े पर "हम में है देवेंद्र" जैसे स्लोगन लिख रखे थे। साथ ही विधायक देवेंद्र का मुखौटा लगा रखा था। सभी के हाथ में थर्माकोल पर जन्मदीन की बधाई लिखे संदेश थे। इस मौके पर उनके द्वारा लाए गुब्बारे विधायक देवेंद्र ने आसमान पर छोड़ कर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान छात्र नेता गोल्डी कोसरे, अमित सोनी, रवि साहू, राहुल यादव, बॉबी गिल, शान, हरीश, अमन दुबे, दद्दू, अभय, राज, सूरिया, विकास सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक देवेंद्र को फोटो एलबम भेंट किया
विधायक देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर थोड़ा सा समाज सेवी संस्था द्वारा गोद लिए हुए आगनबाडी के बच्चों ने उनके जन्मदिन उनकी बचपन से लेकर युवा होने तक की फोटोस प्रिंट एलबम भेंट किया। बच्चों के हाथ में बचपन की फोटो देखकर कुछ समय के लिए विधायक देवेंद्र भावुक भी हुए और उन्हें खुशी मिशी। बच्चों से फोटो लेने के बाद विधायक देवेंद्र ने बच्चों के साथ केक काट कर उन्हें खिलाया और बच्चों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट, मिठाई और दोपहर का भोजन दिया। इस मौके पर डोनेट थोड़ा सा की टीम के साथ अभिजीत पारख, हरजिंदर सिंह, विकास जयसवाल, सुषमा श्री, रूपल गुप्ता, खुशी, सूरज साहू, रश्मि सागर मौजूद थे।