सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
दुर्ग। 1 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के तत्वावधान में दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय गैर आवासीय कैडर कैम्प का शनिवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ मनोज शुक्ला (निदेशक वाणिज्यिक पोल्ट्री फार्म) और डॉ दीप्ति शुक्ला थे। उन्होंने कैडेटों को अपने जीवन में आने वाली किसी भी समस्या से भयभीत न होकर उनका डटकर सामना करने की सलाह देते हुए एनसीसी के महत्व से अवगत कराया। साथ ही जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहने कहा।
कैम्प समापन उद्बोधन में कैम्प कमांडेंट कर्नल तुषार उपासनी ने कैडेटों को आगामी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुएउर्तीण होने के साथ-साथ अपनी शैक्षणिक परीक्षाओ में बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कैम्प के सफल संचालन के लिए समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कैम्प में आए कैडेटों को मुख्य अतियों द्वारा कैम्प सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कैम्प के सफल संचालन में लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले, लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, लेफ्टिनेंट किरण, सूबेदार एके सिंह, जेसीओ एनएन शिवजी, क्वार्टर मास्टर दिलीप सेनापति, अर्जुन गुरमे, दफेदार राइडर रजनीश, दफेदार राइडर सुजीत नायक एवं समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का योगदान उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा।
000