Top News

हजरत शहीद पीर गैब गैबन शाह बाबा मीठे नीम सरकार का उर्स शुरू


 मोहम्मद नवाज खान

अजमेर : हजरत शहीद पीर गैब गैबन शाह बाबा मीठे नीम सरकार का उर्स शनिवार को शुरू हुआ। दो यौमिया उर्स पार्क अगले दिन इतवार को इख्तेताम पजीर हुआ। इस दौरान अकीदतमंदों ने दरगाह में चादर पेश कर अपनी अकीदत का इजहार किया। इतवार को कुल की रस्म हुई। गद्दी नशीन हाजी चांद खान की सदारत में कुल रस्म के बाद मुल्क में अमन, भाईचारा व खुशहाली की दुआएं की गई। इस मौके पर कलंदरो और अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया। ख्वाजा साहब के खादिम सैय्यद अहसान अली चिश्ती, साबिक वार्ड मेंबर मुख्तियार अहमद नवाब, इफ्तेखार सिद्दीकी, मंगल चाचा, अकबर हुसैन, नदीमउल्ला खान, रईस अहमद, बरकतउल्ला खान, हबीब उल्ला खान, सनोवर हुसैन, शाहबाज शेख, रईस शेख, शफीक अहमद, इरफान मोहम्मद समेत बड़ी तादाद में मुरीदीन मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने