Top News

वहाब रियाज, शुऐब मलिक और कामरान अकमल ने काफी तवज्जा दी : मुहम्मद हारिस

 रमीज राजा के ट्वीट से हौसला मिला

कराची। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सेवन में नुमाइंदगी करने वाले नौजवान क्रिकेटर मुहम्मद हारिस का कहना है कि चेयरमैन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) रमीज राजा के मेरे लिए किए गए ट्वीट से मुझे बहुत हौसला मिला है। एक बयान में प्लेयर मुहम्मद हारिस ने कहा कि वो गली कूचों से क्रिकेट खेल कर यहां तक पहुंचे हैं। उनका ये भी कहना था कि फिलहाल उनका कोई हीरो नहीं है। मगर इंग्लिश विकेट कीपर बेटर जोज बटलर और विकेट कीपर मुहम्मद रिजवान से बहुत मुतास्सिर हूँ। हारिस का कहना है कि मुझे तवक़्को थी कि पीएसएल में मौका मिला तो अच्छा परफार्म करुंगा। उन्होंने कहा कि कप्तान वहाब रियाज, शुऐब मलिक और कामरान अकमल बहुत स्पोर्ट कर रहे हैं, उन्हें बचपन से खेलते देखता आ रहा हूं, वहाब रियाज बताते हैं कि फास्ट बाउलिंग को कैसे खेलना है, कामरान अकमल विकेट कीपिंग में समझाते हैं और शुऐब मलिक फिट रहने के गुर बताते हैं। ख़्याल रहे कि मुहम्मद हारिस ने पीएसएल के दूसरे मरहले में टाप आर्डर पर खेलते हुए गैरमामूली कारकर्दगी का मुजाहरा करते हुए सबकी तवज्जा हासिल की है। चेयरमैन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीबी) रमीज राजा ने नौजवान क्रिकेटर मुहम्मद हारिस के टेलैंट से मुतास्सिर होकर कहा था कि इस नौजवान क्रिकेटर में बहुत टेलैंट है, उसका डेब्यू शानदार रहा


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने