- मोहम्मद हासम अली
अजमेर। तारागढ़ में वाके हजरत मीरा सैयद हुसैन किंग सवार रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्सपाक इतवार को पूरी शान-ओ-शौकत के साथ इख्तेताम पजीर हुआ। उर्स के मौके देशभर से जायरीन तारागढ़ में वाके दरगाह पहुंचे। मजार पर सवा मन कलावा और मेहंदी अकीदतमंदो के बीच तकसीम की गई। कलावा व मेंहदी के लिए जायरीनों में होड़ मची रही।
इस मौके पर मीरा साहब की दरगाह में महफिल का एइतेमाम किया गया। दरगाह कमेटी के सदर मोहिसीन सुल्तानी की सदारत में हुई महफिल में मीरा साहब की शान में दरगाह के शाही कव्वाल कुर्बान हुसैन की पार्टी ने एक से बढ़कर एक सूफियाना कलाम पेश किए। तारागढ़ अंजुमन कमेटी और दरगाह कमेटी की जानिब से अकीदतमंदों को उर्स पाक की मुबारकबाद पेश की गई साथ ही मुल्क में अमन, चैन व भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी गई।