व्यावर : गहलोत गहलोत कॉलोनी के करीब डीएफसी ट्रेक पर एक खातून अपनी दो मासूम बेटियों और एक बेटे के साथ खुदकशी करने की गरज से ट्रेन के आगे कूद गई। हादसे में खातून के साथ उसकी दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया है।
000