Top News

तीन बच्चों के साथ रेल आगे कूदी मां, दो बेटियों सहित मां की मौत, बेटा गंभीर

 


व्यावर :
गहलोत गहलोत कॉलोनी के करीब डीएफसी ट्रेक पर एक खातून अपनी दो मासूम बेटियों और एक बेटे के साथ खुदकशी करने की गरज से ट्रेन के आगे कूद गई। हादसे में खातून के साथ उसकी दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया है। 

000

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने