Top News

इंफेक्शन के सबब पेले फिलहाल अस्पताल में ही रहेंगे

 


साओ पाओलो :
माया नाज फुटबॉलर पेले को पेशाब में इंफेक्शन की वजह से मजीद कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा। साओ पाओलो के इल़्बर्ट आयन इस्टाइन अस्पताल ने बताया कि 81 साला पेले को 13 फरवरी को आंत के कैंसर का ईलाज जारी रखने के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन बाद में डाक्टरों ने पाया कि वो इंफेक्शन में मुबतला हैं। अस्पताल ने कहा कि उनकी हालत मुस्तहकम है और इमकान है कि उन्हें अगले चंद दिनों में अस्पताल से फारिग कर दिया जाएगा। गुजश्ता साल अगस्त में मामूल के चैकअप के दौरान पेले को आंत के कैंसर की तशखीस हुई थी जिसके बाद उनकी कीमोथरैपी हुई थी। उसके बाद उन्हें तकरीबन एक माह तक अस्पताल में रहना पड़ा। ब्राजील ने पेले की कप्तानी में 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किए जो ब्राजील के लिए एक रिकार्ड है।

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने