Top News

कर्नाटक में नौजवान का कत्ल, हिजाब तनाजा से जोड़कर देखा जा रहा

  •  होम मिनिस्टर ने कहा, वजह साफ नहीं, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा
  • इलाके में धारा 144 नाफिज
  • रात में था तनाव, हालात फिलहाल काबू में 


बेंगलुरु : कर्नाटक के शिवमोगा में इतवार की रात बजरंग दल के एक रुक्न हर्षा का कत्ल कर दिया गया। कत्ल की वजह फिलहाल वाजेह नहीं हो पाई है और न कातिलों के बारे में कोई सुराग मिल पाया है, ताहम, कत्ल के बाद इलाके में तनाव के हालात हंै। कहा जा रहा है कि 26 साल के मकतूल बीजेपी नेता हर्षा की जानिब से हिजाब को लेकर सोशल सोशल मीडिया में की गई एक पोस्ट कत्ल की वजह हो सकती है। बहरहाल इलाके में हिफाजती इकदामात कड़े कर दिए गए हैं और दफा 144 लागू कर दी गई है। स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और हर्षा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ भी की। गाड़ियों में आग लगा दी गई। बवाल बढ़ता देखकर शिवमोगा में धारा 144 लगा दी गई है। शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में 23 फरवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि मामला राज्य में जारी हिजाब विवाद से मुताल्लिक नहीं है। किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार है। शिवमोग्गा में अरागा ज्ञानेंद्र ने मकतूल के अहले खाना से बात की। गृहमंत्री ने बताया कि कत्ल की जांच के लिए खुसूसी टीम का गठन किया गया है। मामले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गृहमंत्री से फोन पर बात की है। जराए के मुताबिक, गृहमंत्री ने सीएम को बताया कि कत्ल में 4 से 5 लोग शामिल हो सकते हैं। मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि 26 साल के हिन्दू युवा हर्ष की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका गुनाह यह था कि उसने सोशल मीडिया में ‘स्कूल-कॉलेज में सबकी यूनिफॉर्म एक हो,’ मैसेज पोस्ट किया था। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने