पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
आईसीसी वर्ल्ड चैम्पियनशिप
दुबई। आईएनएस, इंडिरूा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के जरीया जारी ताजा तरीन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में हिन्दोस्तान पांचवें पोजीशन पर बरकरार है। हिन्दोस्तान, डब्लयूटीसी के पहले सीजन कॉर्नरअप, फिलहाल दूसरे राउंड में 49 ; 46 ; 07 फीसद के स्कोर के साथ पांचवें मुकाम पर है। भारत ने तमाम टीमों में सबसे ज्यादा 53 प्वाईंटस हासिल किए हैं। हिन्दोस्तान को अपनी पोजीशन को बेहतर करने का मौका अगले माह उस वक़्त मिलेगा, जब टीम श्रीलंका की दो टेस्ट मैचों के सीरीज की मेजबानी करेगी। श्रीलंका 100 फीसद प्वाईंटस के साथ टेबल पर सरे फहरिस्त है। टीम ने मौजूदा साईकल के अपने दोनों टेस्ट जीते हैं। उस के बाद आस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसके 86;46;66 फीसद नंबर हैं। पाकिस्तान 75 फीसद प्वाईंटस के साथ तीसरे जबकि जुनूबी अफ्रÞीका 50 फीसद प्वाईंटस के साथ चौथे नंबर पर है। दिफाई चैंपियन न्यूजीलैंड, जिसने हफ़्ता को क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में जुनूबी अफ्रÞीका को इनिंग्ज और 276 रंन से शिकस्त दी थी, उसके 12 प्वाईंटस हैं और वो 46;46;66 फीसद के साथ छटे नंबर पर है।
वेस्ट-इंडीज की 15 रुक्नी खवातीन क्रिकेट टीम का ऐलान
टेलर को कमान, अनीसा मुहम्मद नायब कप्तान
वेस्ट इंडीज ने हफ़्ते के रोज न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले खवातीन वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए स्टार आॅल राउंडर इस्टीफनी टेलर की कयादत में 15 रुक्नी टीम का ऐलान किया है। अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेलने जा रही आफ स्पिनर अनीसा मुहम्मद को नायब कप्तान बनाया गया है। अनीसा ने तमाम फॉर्मेट्स में 300 बैनुल अकवामी विकटों के संग सिर्फ एक विकेट की दूरी पर इस माह जुनूबी अफ्रÞीका के खिलाफ वन डे सीरीज के आखिरी मैच में इस वक़्त टीम की जिÞम्मेदारी संभाली, जब टेलर को इंजरी हुई थी। जचगी की छुट्टी के बाद वापसी करने वाली लीग स्पिन्नर एफी फ़्लेचर को भी टीम में शामिल किया गया है।