Top News

कव्वाल दिलशाद का सड़क हादसे में इंतेकाल

 मोहम्मद हासम अली

अजमेर : इंटरनेशनल कव्वाल दिलशाद इरशाद साबरी सूफी ब्रदर्स के भाई मोहम्मद हफीज का एक सड़क हादसे में इंतेकाल हो गया। शनीचर की रात वे एक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इतवार को इलाज के दौरान उनका इंतेकाल हो गया। मरहूम मोहम्मद हफीज की उम्र तकरीबन बाइस साल थी। उनके वालिद मोहम्मद हनीफ हाजी इकबाल शाद के साथ ढोलक बजाया करते थे। मुताल्लेकीन ने मरहूम के हक में दुआ की है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने