मोहम्मद हासम अली
अजमेर। फकीरा खेड़ा में वाके पहाड़ी पर हजरत नकी तकी सरकार रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्सपाक पीर को कुल की रस्म के साथ इख्तेताम पजीर हुआ। इस मौके पर महफिल का एहतेमाम किया गया जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की। कुल की रस्म में हजरत नकी तकी सरकार की शान में गांव वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए। दरगाह के खादिम ने बताया कि हर साल हजरत का उर्स चांद की 19 तारीख को धूमधाम से मनाया जाता है। कुल की रस्म के बाद जायरीनों के बीच लंगर तकसीम किया गया।